Protect cow, which protects Nation – Ashok Singhal

16
VSK TN
    
 
     
गोवंश
की
रक्षा
से
ही
राष्ट्र
बच
सकता
है
अशोक
सिंघल

नई
दिल्ली.
विश्व
हिन्दू
परिषद्
के
अंतर्राष्ट्रीय
अध्यक्ष
श्री
अशोक
सिंघल
ने
कहा
है
कि
राष्ट्र
उत्थान
और
भारत
की
सर्वांगीण
उन्नति
के
लिये
गोरक्षा
आवश्यक
है
और
देशभर
में
गोहत्या
पर
पूर्ण
प्रतिबन्ध
लगना
चाहिए.
श्री
सिंघल
के
अनुसार
यह
कार्य
शीघ्रातिशीघ्र
होना
चाहिए.
ऐसा
होने
पर
2020 तक भारत
हिन्दू
राष्ट्र
हो
जायेगा
और
2050 तक पूरा
विश्व
भारत
के
झण्डे
तले

जायेगा.
यह
बात
उन्होंने
दिल्ली
के
हरेवली
गाँव
स्थित
गोपाल
गोसदन
में
आयोजित
एक
सम्मेलन
में
कही.
इस
गोसदन
के
प्रयासों
की
प्रशंसा
करते
हुए
उन्होंने
गोशाला
के
स्वावलम्बन
पर
अपने
सुझाव
भी
दिये
और
गोबरगैससंयत्र,
जैविक
खाद,
गोमूत्रअर्क
जैसे
प्रकल्पों
को
और
अधिक
गति
देने
के
लिये
कहा.
इस
अवसर
पर
गोपाल
गोसदन
के
अध्यक्ष
श्री
राकेश
गुप्ता
ने
गोसदन
की
प्रगति
की
समीक्षा
की
और
बताया
कि
यहां
इस
समय
लगभग
4000
गोवंश
है.
उनके
रहने
के
लिये
हरेवली
गांव,
दिल्ली
में
पक्के
शैड,
भूसा
गोदाम,  पीने
योग्य
पानी
का
तालाब
आदि
सभी
सुविधाएं
दी
जा
रही
हैं.
उत्तरी
दिल्ली
नगर
निगम
के
महापौर
श्री
रविन्द्र
गुप्ता
और
स्थायी
समीति
के
अध्यक्ष
श्री
मोहन
भारद्वाज
ने
भी
वहां
जाकर
सारी
प्रगति
की
जानकारी
ली
और
किये
जा
रहे
कार्यों
की
सराहना
की.
उन्होंने
सभी
पार्षदों
से
गोशाला
को
मदद
देने
की
भी
अपील
की.
इस
अवसर
पर
राष्ट्रीय
स्वयंसेवक
संघ
के
वरिष्ठ
प्रचारक
श्री
प्रेम
चन्द्र
गोयल
ने
देश
भर
में
चल
रही
गोशालाओं
की
जानकारी
दी. 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

RSS chief Mohan Bhagwat visits Dnyaneshwar Samadhi, Alandi-Pune

Sat Jul 11 , 2015
VSK TN      Tweet     वारकरी एवं भक्तों से सराबोर अलंकापुरी में रा. स्व. संघ के सरसंघचालक डा. श्री. मोहनजी भागवत ने किए माऊली के दर्शन पिंपरी – भक्ति एवं अध्यात्म का प्रचार, प्रसार जिस स्थान से होता है वह चैतन्य का केंद्र होता है। ऐसे स्थान में यदि कोई जाने-अनजाने ही आ […]