VHP: Press statement by Ma. Ashok Singhal

11
VSK TN
    
 
     
विश्व हिन्दू परिषद के अन्तरराष्ट्रीय
संरक्षक
माननीय श्री अशोक जी सिंहल का प्रेस
वक्तव्य

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर, 2013
            श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण
हेतु संसद में कानून बनाने के लिए
18 अक्टूबर, 2013 को निश्चित की गई संकल्प सभा को
0प्र0 की सरकार द्वारा प्रतिबंन्धित
किये जाने की विश्व हिन्दू परिषद कड़े शब्दों में निन्दा करती है। विहिप के संरक्षक
श्री अशोक सिंहल ने आज जारी एक बयान में कहा कि उ
0प्र0 के मंत्री आजम खां के दबाव में छद्म
धर्मनिरपेक्षता के नाम पर समाजवादी पार्टी की सरकार जेहादियों को प्रोत्साहन तथा रामभक्तों
के दमन का कार्य लगातार कर रही है। पूर्व में निर्धारित श्रीअयोध्या जी की
84 कोसी परिक्रमा पद यात्रा
को बल पूर्वक रोकने का असफल प्रयत्न और अब संकल्प सभा को प्रतिबंधित किया जाना इसके
प्रत्यक्ष उदाहरण हैं। एक ओर सरकार हिन्दुओं को उनके धार्मिक मौलिक अधिकारों से वंचित
कर रही है वहीं दूसरी ओर मुजफ्फरनगर में हिन्दू-मुस्लिम वर्षों से शान्ति के साथ जीवन
यापन कर रहे थे
, परन्तु सरकार द्वारा जेहादियों को खुली छूट देने के कारण मुजफ्फरनगर सहित उ0प्र0 मेें अब तक सैकड़ों दंगे
हो चुके हैं। वहां अशांति फैल गयी है और हिन्दू समाज अपने आपको असुरक्षित महसूस कर
रहा है। सरकार संतों को पदयात्रा करने तथा हिन्दू समाज को श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु
आयोजित संकल्प सभा करने सेे रोकती है
, लेकिन मुजफ्फरनगर में दंगाई को रोकने का कोई प्रयत्न
नहीं करती
, इतना ही नहीं पकड़े गए जेहादियों को वर्ग विशेष के नाम पर छोड़ दिया जाता है। हिन्दू
समाज अब इसेे और सहन करने की स्थिति में नहीं है।

            सम्पूर्ण देश श्रीराम भक्त
है अभी
13 दिसम्बर,
को विजयादशमी के दिन
रामलीलाओं में करोड़ों लोग एकत्र हुए
, जिसमें यह दिखाई देता है कि लोग भगवान श्रीराम को आदर्श
के रूप में पूजते हैं। अतः रामलीला के दो दिन बाद ही आने वाली बाल्मीकि जयन्ति केे
अवसर पर पूज्य संतों द्वारा घोषित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण संकल्प सभा पर प्रतिबंध
लगाना हिन्दू जनभावना को मर्माहत करने वाला कदम है। इन सभी कार्यकमों की घोषणा पूज्य
संतों द्वारा
6 माह से पूर्व ही कर दी गयी थी। संकल्प सभा का कार्यक्रम यथावत है और यह कार्यक्रम
अयोध्या
, 0प्र0 सहित सम्पूर्ण देेश में
एक लाख स्थानों पर तय की गई योजनानुसार सम्पन्न किया जाएगा। उ
0प्र0 सरकार को चाहिए कि वह हिन्दू
समाज के इस कार्यक्रम में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न करें।

जारीकर्ता
प्रकाश शर्मा अधिवक्ता
प्रवक्ता- विश्व हिन्दू परिषद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Lifting of ban on RSS was unconditional

Wed Oct 16 , 2013
VSK TN      Tweet      S. Gurumurthy Debate @ The Hindu In her article in The Hindu “The Forgotten Promise of 1949,”, Vidya Subrahmaniam asserts that Sardar Patel lifted the ban on the Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) in 1949, because it had promised to be non-political, but it reneged on it in 2013. […]