DR.HEDGEWAR, RSS AND FREEDOM STRUGGLE – 6 (Those 15 days)

15
VSK TN
    
 
     
Leading role in Gandhiji’s non-cooperation movement 
With a strong Sentiment of intense patriotism, Dr. Hedgewar accepted himself as a ‘Congressman’ too. After impressive show of his organizing capacity in the Nagpur session, he dedicated himself to make the non-cooperation movement guided by the revered Mahatma Gandhi a success. On the appeal of Gandhi ji, the whole country was eager to join the Ahasogya movement with all means and might. In the past, after participating in the preparation of a revolution in the armed revolution and independence war like 1857, Dr. Hedgewar now chose the path to liberate the country through the Satyagrahas under the leadership of Gandhiji. Fighting against injustice by all means was a part of his dedicated spirit.
Boycott of Courts and Educational Institutions, Starting National Schools, returning the government titles and motivated non violent movements like call for charkha movement in every house, processions, demonstration and gherao by Congress leaders, Dr. Hedgewar worked alongwith them and gave aggressive speeches to inspire the masses. To make a part of this non-cooperation movement to the Muslim Community, Mahatma Gandhi tried everything to please them, even supported the Khilafat movement to the make his movement successful ( though the Khilafat movement was related to the title of Khalifa in Turkey). Which had nothing to do with India and India’s freedom struggle. While Dr. Hedgewar had disagreed with Gandhiji, he did not criticize Gandhiji publicly anywhere in view of the need of hour. Doctorji did not want that movement to be harmed in any way, but he was not hesitant to say his point. He said keeping his point in front of Mahatma Gandhi, “Before coming into the promotion of this word of Hindu-Muslim unity, many Muslim leaders used to work under the leadership of Lokmanya Tilak due to their love for the nation. Dr. Ansari and Hakim Alamal Khan etc. Many Muslim leaders are engaged in the freedom struggle, but through this new experiment, I suspect that the feeling of alienation in the place of unity among Muslims will increase. ” Probably Gandhiji was not in a mood to discuss more with this young freedom fighter.
Despite the dismal behavior of Gandhiji, Dr. Hedgewar continued to strive with all his sincerity towards the success of the Non-cooperation movement. Frightened with Doctorji’s fiery, sharp and aggressive speeches The government banned his speeches for a month . The then District Magistrate Cyril James of Nagpur issued an order under section 144 of 23 February 1921. According to this order, it was forbidden to hold meetings and give speeches in any public place for one month. But Dr. Hedgewar continued his campaign, rather it became more aggressive
The government wanted to circumvent Dr. Hedgewar in any manner in the clutches of law. Therefore, stating two of his speeches as objectionable, a case of treason was filed against Doctor ji in May 1921. Dr. Hedgewar pleaded guilty in this case and without mincing words said in the court, “There is no rule of Justice in the Hindustan; whatever is here today is the empire of fear and terror imposed on by the strength of Western power, law is his slave And the court is only a puppet in their hands. – I have only tried to arouse the sense of patriotism the heart of brothers of my country. What I said was to establish the rights and freedom of our countrymen. So I am ready to take charge of every word and say that it is all justified “. Aggravated with The piercing words the Magistrate said. “ This satement is more sedicius than his speech” That is, the statement that makes this counter-claim more congenial than his original speech. Upon hearing this from the magistrate, Dr. Hedgewar said even in a louder voice: “We want complete independence, without that we will not sit quietly, we wish to live with independence in our own country, is it against ethics and Justice. Judge Sameli made his ruling on this. “Your speech is seditious, so for one year you will not make seditious speeches, giving this assurance you will have to furnish two surities of Rupees one thousand each and a Presonal Bond of Rupees one thousand. After hearing the verdict Doctorji expressed his heart felt word more aggressively. ” whatever your verdict may be, my soul says that I am Innocent. The cruel policies of this Govt. is adding fuel to the fire of the Policy of suppression, soon this foreign govt. will have to pay the price of its sins. I am confident. I have explicit faith in god Almighty and his justice. I do not agree for your bail terms. 
Immediately on the completion of Doctor ji’s Statement the Justice Sameli pronounced one year rigorous imprisonment for him. Doctor ji accepted this happily and prepared to go to jail. He was surrounded by friends and the public gathered there in large number outside the court. On behalf of Congress Mr Gokhale alongwith many other Congress leaders Garlanded and sent him off. Doctor ji said a few words to thank them all for this. Jail or Andaman’s Celular jail (Kalapani) even Hanging can not deter me from the cause of my Motherland. But thinking that going to jail will solve our purpose of getting freedom will be a day dream only. We should keep in mind that there is much more has to bedone for the country outside this jail. I will be back after one ear, till than I will be unaware of all the happening around in the country. But the fight to get complete freedom will be more vigorous, I believe this. Hindusthan will not be ruled by foreigners any more, the clutches of slavery will be broken soon. With heart felt thanks to all off you I take part for a year”. Saying this with foleded hand Doctor ji left. Thundering applause and Vande Mataram chanted by the gathering.
Dr. Hedgewar reached Nagpur jail on 19th August, 1921, where he was welcomed with slogans of Bharat Mata ki jai and Vande Matatam, by nationalist leaders of Congress, his old revolutionary friends and large croud of supporters inside the jail. Congress leaders organised a welcome meeing in the evening and praised Doctors ji’s courage and valor. This meeting was held in the presence of Congress leaders like Dr. Munje, Narayan Rao Kelkar, Shri Harkare and Vishwanath Rao Kelkar. All these leaders praised Dr. Hedgewar’s demand of full independence and urged people to go ahead and fight this path.
A Close friend of Doctor ji and Chief Editor of a Weekly magazine in Maharashtra, Gopalrao Ogley, wrote an Editorial in his Magazine about Doctorji, on August 24, 1921: “ The Leader of upcoming generation of Nagpur Doctor Hedgewar, who has wontedly accepted the pains of rigorous imprisonment,will be back with his divine object of Achieving the Complete Independence.. The news of rigorous imprisonment given to Doctor Hedgewar was spread like a fire in the whole central province including Nagpur. Special meetings were organized at many places. The reception of doctor ji, condemnation of the government and boycott etc. became an important part of non-cooperation movement. Just as Dr. Hedgewar’s speeches strengthened the Asahayog movement, the same enthusiasm spread everywhere with his punishment.
The proclamation that Mahatma Gandhi ji declared “Swarajya in one year “, the whole nation got enraged, and the movement spread , many young fellows of Dr. Sahab’s came to the streets to break the prohibitory order of the government. With the enthusiasm of these young revolutionaries, the government got scared. Mahatma Gandhiji appealed to the countrymen not to spread violence. While shaping this appeal, the warriors of Mahakranty like Dr. Hedgewar also adopted the path of non-violence and conveyed the message of Swarajya in One Year in each and every house. Even if the visionary Doctor Hedgewar and his youth revolutionaries did not endorse with this announcement, they did not leave any core force in reaching this movement to success stories. It is notable that even after going to Doctor Hedgewar Jail, thousands of youth revolutionary companions kept participating in the Asahayog movement and kept the light of freedom alive.
गांधी जी के असहयोग आंदोलन में अग्रणी भूमिका
नरेन्द्र सहगल
प्रखर राष्ट्रभक्ति की सुदृड़ मानसिकता के साथ डॉक्टर हेडगेवार ने ‘कांग्रेसी’ कहलाना भी स्वीकार कर लिया। नागपुर अधिवेशन में अपना रुतबा जमाने के बाद वे पूजनीय महात्मा गांधी द्वारा मार्गदर्शित असहयोग आंदोलन को सफल बनाने के लिए जी जान से जुट गए। गांधी जी के आवाहन पर सारा देश अहसयोग आंदोलन में हर प्रकार से शिरकत करने को तैयार हो गया। पूर्व में अनुशीलन समिति द्वारा संचालित सशस्त्र क्रांति और बाद में 1857 जैसे ही एक महाविप्लव की तैयारी में भागीदारी करने के बाद डॉक्टर हेडगेवार ने अब गांधी जी के नेतृत्व में संचालित हो रहे सत्याग्रहों के जरिये देश को स्वतंत्र कराने का मार्ग चुना। अन्याय के विरुद्ध किसी भी तरीके से संघर्षरत रहना उनके कर्मठ व्यक्तित्व का अभिन्न हिस्सा था।
न्यायालयों और शिक्षण-संस्थाओं का बहिष्कार, राष्ट्रीय विद्यालयों का प्रारम्भ, सरकारी पदवियों की वापसी, घर-घर में चरखा चलाने का आवाहन, जलसे-जुलूस-प्रदर्शन और घेराव इत्यादि जोरदार अहिंसक अभियान पूरे युद्ध स्तर पर शुरु करने के उद्देश्य से प्रायः सभी कांग्रेसी नेताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर डॉक्टर हेडगेवार ने अपने धुआंधार भाषण करने प्रारम्भ कर दिए। महात्मा गांधी ने इस आंदोलन की सफलता के निमित्त मुस्लिम समाज को भी जोड़ने के लिए खिलाफत आंदोलन का समर्थन करके इस असहयोग आंदोलन का हिस्सा बनाने की भूरपूर कोशिश की (यह आंदोलन टर्की में खलीफा की पदवी से सम्बन्धित से था)। जिसका भारत और भारत के स्वतंत्रता संग्राम से कोई सम्बन्ध नहीं था। डॉक्टर हेडगेवार यद्यपि गांधी जी से असहमत थे, तो भी उन्होंने समय की संवेदनशीलता को देखते हुए कहीं भी सार्वजनिक रूप से गांधी जी की आलोचना नहीं की। डॉक्टर जी नहीं चाहते थे कि उस आंदोलन को किसी भी रूप से कोई नुकसान पहुंचे परन्तु अपनी बात को ठीक जगह कहने के लिए भी हिचकिचाते नहीं थे। उन्होंने अपनी बात महात्मा गांधी जी के आगे रखते हुए कहा ‘‘हिन्दू-मुस्लिम एकता इस शब्द के प्रचार में आने के पहले ही अनेक मुसलमान नेता राष्ट्र के प्रति अपने प्रेम के कारण लोकमान्य तिलक के नेतृत्व में काम करते थे। डॉक्टर अंसारी और हकीम अलमल खाँ आदि अनेक मुस्लिम नेता स्वतंत्रता संग्राम में संघर्षरत हैं परन्तु इस नये प्रयोग से तो मुझे आशंका है कि मुसलमानों में एकता के स्थान पर परायेपन की भावना बढ़ेगी’’। सम्भवतः गांधी जी इस युवा स्वतंत्रता सेनानी के साथ ज्यादा चर्चा करने के मूढ़ में नहीं थे।
गांधी जी के इस निराशाजनक व्यवहार के बाद भी डॉक्टर हेडगेवार असहयोग आंदोलन में बिना रुके और विश्राम किये लगे रहे। डॉक्टर जी के तीखे प्रचार और धुंआधार भाषणों से घबराकर सरकार ने उनके भाषणों पर एक महीने का प्रतिबंध लगा दिया। नागपुर के तत्कालीन जिलाधिकारी सिरिल जेम्स ने धारा 144 के अंतर्गत 23 फरवरी 1921 को एक आदेश जारी कर दिया। इस आदेश के अनुसार एक माह तक किसी भी सार्वजनिक स्थान पर सभा करने और भाषण देने की मनाही कर दी गई। परन्तु डॉक्टर हेडगेवार ने अपना प्रचार जारी रखा। अलबत्ता उन्होंने अपने प्रचारात्मक अभियान को पहले से भी ज्यादा तेज कर दिया।
सरकार तो किसी भी प्रकार से डॉक्टर हेडगेवार को कानून के शिकंजे में जकड़ना चाहती थी। अतः उनके दो भाषणों को आपत्तिजनक करार देकर डॉक्टर जी पर मई 1921 में राजद्रोह का मुकदमा दायर कर दिया गया। डॉक्टर हेडगेवार ने इस मुकदमें की पैरवी स्वयं करते हुए अदालत में बेबाक बयान दिया ‘‘हिन्दुस्थान में न्यायाधिष्ठित कोई शासन नहीं है, हमारे यहां आज जो कुछ है वह तो पाश्वी शक्ति के बल पर लादा हुआ भय और आतंक का साम्राज्य है, कानून उसका दास तथा न्यायालय उसके खिलोने मात्र हैं। – मैंने अपने देश के बांधवों में अपनी दीनहीन मातृभूमि के प्रति उतकट भक्तिभाव जगाने का प्रयत्न किया है। मैंने जो कहा वह अपने देशवासियों के अधिकार तथा स्वातंत्र्य की प्रस्थापना के लिए कहा। अतः मैं अपने प्रत्येक शब्द का दायित्व लेने के लिए तैयार हूं और कहता हूं कि यह सब न्यायोचित है’’। इन जलते हुए अंगारों के पड़ते ही मेजिस्ट्रेट साहब बोल उठे “This statement is more seditious than his speech** अर्थात इनके मूल भाषण की अपेक्षा तो यह प्रतिवाद करने वाला व्यक्तव्य अधिक राजद्रोहपूर्ण है। मेजिस्ट्रेट की इस बात को सुनकर डॉक्टर हेडगेवार ने पुनः ऊंची आवाज में कहा -‘‘हमें पूर्ण स्वातंत्र्य चाहिए, वह लिये बिना हम चुप नहीं बैठेंगे, हम अपने ही देश में स्वतंत्रता के साथ रहने की इच्छा करें, क्या यह नीति और विधि के विरुद्ध है?’’ इस पर न्यायाधीश समेली ने निर्णय दिया ‘‘आपके भाषण राजद्रोहपूर्ण हैं, इसलिए एक वर्ष तक आप राजद्रोही भाषण नहीं करेंगे इसका आश्वासन देते हुए आप एक-एक हजार की दो जमानतें तथा एक हजार रुपये का मुचलका लिखकर दें’’। यह निर्णय होते ही डॉक्टर जी इस सम्बन्ध में अपना मनोगत व्यक्तव्य रखते हुए पहले से भी ज्यादा जोर से बोले ‘‘आप कुछ भी निर्णय दीजिए मैं निर्दोष हूं, इस सम्बन्ध में मेरी आत्मा मुझको बता रही है। सरकार की दुष्ट नीति के कारण पहले ही जलती आग में यह दमन नीति तेल का काम कर रही है, विदेशी राज्यसत्ता को अपने पाप के प्रायश्चित का अवसर शीघ्र ही आएगा। ऐसा मुझे विश्वास है। सर्वसाक्षी परमेश्वर के न्याय पर मुझे पूरा भरोसा है अतः यह जमानत मुझे स्वीकार नहीं’’।
डॉक्टर जी का कथन पूरा होते ही न्यायधीश समेली ने उनके लिए एक वर्ष के सश्रम कारावास के दंड की घोषणा कर दी। उस समय डॉक्टर जी ने हंसते हुए दंड का स्वागत किया तथा कारागृह जाने के लिए तैयार हो गए। अदालत से बाहर आते ही उनके चारों ओर मित्रों और आम जनता की भीड़ इकट्ठा हो गई तथा नगर कांग्रेस की ओर से श्री गोखले ने माला पहनाई। अन्य कांग्रेसी नेताओं ने भी पुष्प मालाएं समर्पित कर उन्हें विदाई दी। इस पर डॉक्टर हेडगेवार ने धन्यवाद स्वरूप छोटा सा भाषण किया। ‘‘देश कार्य करते हुए जेल तो क्या यदि कालेपानी जाने अथवा फांसी के तख्ते पर लटकने पर भी हमें तैयार रहना चाहिए। परन्तु जेल में जाने से ही स्वातंत्र्य प्राप्ति हो जाएगी, इस प्रकार का भ्रम लेकर मत पालिए, जेल में न जाते हुए बाहर भी बहुत सा देश का काम किया जा सकता है, इसको ध्यान में रखिये। मैं एक वर्ष में वापस आऊंगा तब तक देश के हालचाल का मुझे पता नहीं लगेगा। परन्तु हिन्दुस्थान को पूर्ण स्वतंत्र कराने का आंदोलन और भी तेज होगा ऐसा मुझे विश्वास है। हिन्दुस्थान को अब विदेशी सत्ता के आधीन रहना नहीं है, उसे अब गुलामी में नहीं रखा जा सकता। आप सबका हृदय से आभार मानकर आप से एक वर्ष के लिए आज्ञा लेता हूं’’। ऐसा कहते हुए डॉक्टर जी ने हाथ जोड़कर सबको नमस्कार किया, तालियों की गड़गड़ाहट के बीच वंदे मातरम की घोषणा हुई। वंदे मातरम के उद्घोष होने लगे।
कांग्रेस के राष्ट्रवादी नेताओं, अपने पूर्व के क्रांतिकारी साथियों तथा समर्थकों की अपार भीड़ द्वारा लगाए गए ‘भारतमाता की जय’ – ‘वंदे मातरम’ के उद्द्योषों के बीच डॉक्टर हेडगेवार 19 अगस्त 1921 को नागपुर की जेल में पहुंच गए। उसी दिन सायंकाल को एक अभिनंदन सभा का आयोजन करके अनेक कांग्रेसी नेताओं ने अत्यंत हृदयस्पर्शी भाषण देकर डॉक्टर जी के साहस एवं निडरता की खुले मन से तारीफ की। इन नेताओं में डॉक्टर मुंजे, नारायण राव केलकर, श्री हरकरे तथा विश्वनाथ राव केलकर शामिल थे। इन सभी नेताओं ने डॉक्टर हेडगेवार की पूर्ण स्वतंत्रता पर निष्ठा की मुक्त कंठ से प्रसंशा की तथा लोगों को इस पथ पर आगे बढ़कर संघर्ष करने की अपील की।
डॉक्टर जी के अभिन्न निकटवर्ती मित्र तथा साप्ताहिक महाराष्ट्र के मुख्य संपादक गोपालराव ओगले ने 24 अगस्त 1921 के सम्पादकीय में लिखा था ‘‘जानबूझकर सश्रम कारावास के कष्टों को सहर्ष स्वीकार करने वाले डॉक्टर हेडगेवार नागपुर की दयोन्मुख पीढ़ी का नेतृत्व करने एवं अपने विशुद्ध पूर्ण स्वातंत्र्य के ध्येय का प्रतिपादन करने के लिए शीघ्र ही जेल से वापस आएंगे’’। डॉक्टर हेडगेवार को दी गई सश्रम कारावास की सजा नागपुर समेत पूरे मध्य प्रांत में आग की तरह फैलती गई। अनेक स्थानों पर विशेष सभाओं का आयोजन होने लगा। डॉक्टर जी का अभिनन्दन, सरकार की निंदा और बहिष्कार इत्यादि कार्यक्रम असहयोग आंदोलन का एक महत्वपूर्ण भाग बनते गए। जिस तरह डॉक्टर हेडगेवार के भाषणों से अहसयोग आंदोलन को बल मिला था, ठीक उसी तरह का उत्साह उनकी सजा से भी चारों ओर फैल गया।
महात्मा गांधी जी द्वारा की गई घोषण ‘‘एक वर्ष में स्वराज्य’’ पर सारा देश मुग्ध हो गया आंदोलन जोर पकड़ता गया, डॉक्टर साहब के अनेक युवा साथियों के जत्थे सरकारी निशेधाज्ञा करके सड़कों पर उतर आए। इन युवा क्रांतिकारियों के उत्साह से सरकार के होश उड़ गए। महात्मा गांधी जी ने देशवासियों से हिंसा न फैलाने की अपील की। इस अपील को शिरोधार्य करते हुए डॉक्टर हेडगेवार जैसे महाक्रांति के योद्धाओं ने भी अहिंसा के मार्ग को अपनाकर एक वर्ष में स्वराज्य के उदघोष को घर-घर में पहुंचा दिया। भले ही भविष्यदृष्टा डॉक्टर साहब और उनके युवा क्रांतिकारी इस घोषणा से इत्तफाक न रखते हों तो भी उन्होंने इस आंदोलन को सफलता की बुलंदियों तक पहुंचाने में कोई कोर कसर नही छोड़ी। उल्लेखनीय है कि डॉक्टर हेडगेवार के जेल में जाने के बाद भी उनके हजारों युवा क्रांतिकारी साथियों ने अहयोग आंदोलन में भाग लेकर स्वतंत्रता की ज्योति जलाए रखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

DR.HEDGEWAR, RSS AND FREEDOM STRUGGLE-7 (Those 15 days)

Tue Aug 7 , 2018
VSK TN      Tweet     कठोर कारावास में वीरव्रती जीवन की तपस्वी दिनचर्या हिन्दू धर्म के सिद्धांतों और अधिकांश रीतिरिवाजों में डॉ. हेडगेवार पूर्ण निष्ठा रखते हुए जेल में अपनी दिनचर्या का निर्वाह करते थे। वे यज्ञोपवीत पहनते थे। जेल के नियमों के अनुसार जब उन्हें इसे उतारने के लिए कहा गया तो […]